Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:08 AM

बिजली विभाग का 11वा स्थापना दिवस समारोह का हुआ समापन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के एक निजी विवाह भवन के सभागार में अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि, जिलाअधिकारी,दिनेश कुमार राय रहे।कार्यक्रम का संचालन, सहायकअभियंता,राजीव कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाअधिकारी, दिनेश कुमार,विद्युतअधीक्षक, गौतम गोविंदा,कार्यपालक अभियंता,मनीष साक्या,उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। जिला आधिकारी,दिनेश कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि अब जिले में बिजली की व्यवस्था काफी सुदृढ़ हो चुकी है,लेकिन बिजली बिल की शिकायत नहीं मिले इसके लिए विभाग को ध्यान देने कि जरूरत है।वही विद्युत अधीक्षक,गौतम गोविंदा ने कहा कि गर्मी के दिनो मे काफ़ी लोड बढ़ जाती है, जिससे लोग परेशान हो जाते है,इसी समस्या को दूर करने के लिएआर.डी.डी.एस योजना स्वीकृत हो गया है,साथ ही इस पर काम चल रहा है,आने वाले सालों में गर्मी के दिनो मे बिजली कटने कि समस्या कम हो जायेगी। कार्यपालक अभियंता,मनीष साक्या ने कहा कि बिजली बिल की समस्या कुछ गलती के चलते होती है,लेकिन इसको विभाग के द्वारा सुधार कि जाती है। इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों का स्वागत, एसडीओ,सुशील कुमार ने किया।मौके पर विद्युत अधीक्षक,गौतम गोविंदा, कार्यपालकअभियंता,मनीष साक्या,एसडीओ,सुशील कुमार,सतीश पांडे,सहायक अभियंता,राजीव कुमार, दिनेश कुमार, बिजली विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap