Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:23 PM

जदयू नेता आसमा प्रवीण ने की चादरपोशी, मांगी दुआ।

हाजीपुर/महुआ (वैशाली) बिहार

जिले के महुआ बाजार स्थित जवाहर चौक पहाड़ टोला में हज़रत दाता पहाड़ी शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मनाया गया।इस मौक़े पर माले नेता राजू वारसी,जदयू नेता व पूर्व महुआ विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर आसमा प्रवीण, एआईएसएफ नेता सफदर इरशाद,उत्कर्ष कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद तौकीर सैफी,मजार कमिटी के परवेज़ आलम उर्फ मून,मोहम्मद सलाम, मोहम्मद आबिद,जैनूल साहब, नगरपरिषद सभापति नवीन चंद्र भारती,वार्ड पार्षद वसीम अकरम, मोअज्जम सरकार एवं हजारों लोगों ने चादरपोशी कर दुआ मांगा कि बिहार सहित पूरे देश में अमन, चैन, शांति, उन्नति,प्रगति एवं आपसी भाईचारा क़ायम रहे।वहीं दरगाह शरीफ पर सूफी कव्वाली में शरीक मशहूर कव्वाल शाहरूख साबरी के कव्वाली ने धूम मचा दिया।जिससे सभी लोग झूम उठे।"ख्वाजा तेरी नगरी में" एवं मौला अली के कव्वाली ने सूफी माहौल बना दिया।

Karunakar Ram Tripathi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap