Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:12 AM
अपराध / Oct 09, 2024

लूट की योजना बना रहे चार लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोडेड देसी पिस्टल जब्त।

हाजीपुर (वैशाली) बिहार

जिले के गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे चार अपराधी को देसी कट्टा, कारतूस, लूटी गई राशि बाइक के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी सदर वन एसडीपीओ ओमप्रकाश ने दिया है। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि बीते 8 अक्टूबर को गंगा ब्रिज थानांतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक से तीन व्यक्ति लूट की योजना हेतु लिटियाही से सहदुल्लाहपुर होते हुए हुए कुआरी चौक की ओर जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उक्त मार्ग में सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। तभी एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस वाहन जांच को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना-अपना नाम चंदन कुमार, विशाल कुमार एवं रोहित कुमार बताया। पकड़ाये व्यक्तियों की तलाशी के क्रम में चंदन कुमार के पैंट के पॉकेट से दो कारतूस, विशाल कुमार के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा एवं एवं एक मोबाइल तथा रोहित कुमार के पास से एक बड़ा चाकू बरामद हुआ। बरामद बाइक बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि यह चोरी का है, जिसका उपयोग हमलोग लूट छिनतई आदि घटनाओं को अंजाम देने के लिए करते हैं। बरामद मोबाइल के बारे में बताया गया कि यह कुछ दिन पहले एक व्यक्ति से छिना गया था। बरामद देसी कट्टा एवं कारतूस के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि हमलोग अभी कुआरी की तरफ जा रहे थे और रास्ते में कहीं सुनसान जगह पर लूटपाट करने की योजना बनाये थे। इन लोगों के निशानदेही पर इनके गिरोह में शामिल एक किराना दुकानदार सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी दुकान की तलाशी के क्रम में चावल के बोरी के अंदर रखा एक लोडेड देसी कट्टा एवं 4500 रूपये बरामद किया गया है। उक्त दुकान का इस्तेमाल लूट का सामान रखने एवं हथियार छुपाने के लिए किया जाता था।डेढ़ महीने पहले फाइनेंसकर्मी से की थी लूट।पकड़ाये बदमाश से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि बीते 22 अगस्त को गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में रुपये एवं मोबाइल लूट की घटना एवं 28 अगस्त को गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर में भारत फाइनेंस के मैनेजर से कलेक्शन के रुपये लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूर्व में भी उक्त दोनों घटना में शामिल बदमाश विवेक कुमार को जेल भेजा जा चुका है। इस संदर्भ में गंगा ब्रिज थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार बदमाश चंदन कुमार विशाल कुमार एवं रोहित कुमार गंगा ब्रिज थाना के कांड संख्या 169/21 एवं 171/24 वांछितहै।

Karunakar Ram Tripathi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap