समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महानगर पूर्व सचिव के नेतृत्व में गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मना रहा है. इन दोनों महान हस्तियों के जन्मदिन के पावन अवसर पर उनकी प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद एवं सिराज हुसैन के नेतृत्व में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी महानगर के पूर्व सचिव आफताब अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने कार्यों और विचारों से देश और दुनिया भर के जनमानस पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के कार्यों और विचारों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और बाद में स्वतंत्र देश को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई. महात्मा गांधी जी ने सादा जीवन उच्चर विचार का उपदेश दिया तो वहीं, लाल बहादुर शास्त्री जी ने सादगी और विनम्रता के पर्याय माने जाते हैं. लाल बहादुर शास्त्री जी ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था!
समाजवादी पार्टी के पार्षद उज्जैन अहमद एवं प्रवक्ता कीर्ति निधि पांडे ने कहा कि अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने में महात्मा गांधी जी की ओर से चलाए गए सत्याग्रह जन आंदोलनों की बड़ी भूमिका बताई जाती है, वहीं पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लाल बहादुर शास्त्री जी का भी महत्वपूर्ण योगदान है. महात्मा गांधी जी हमेशा लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख देते थे और लाल बहादुर शास्त्री जी की छवि भी सबसे ईमानदार नेता की है! इस मौके पर अभिषेक पांडे, शुभम यादव, सिराज हुसैन, संजय पहलवान, विजय यादव, शहाबुद्दीन अली, खालिक अली सोनू, कृति निधि पांडे, सुनील मौर्य, मोहम्मद अली, अब्दुल्ल रजत, जाहिद हुसैन, मोहम्मद शादाब, राजन गुप्ता, कमर कुरैशी राजू, आमिर अली अंसारी, मोहम्मद शादाब हिमालय कुमार आफताब अहमद, अफरोज उर्फ गब्बर, इम्तियाज अहमद, आदि लोगों उपस्थित रहे!...