Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:14 AM

कस्तूरबा बालिका विद्यालय बाराचट्टी नवनिर्मित भवन का विधायिका ने किया उद्घाटन।

बोली - अध्यनरत छात्राओं को अपने बच्चों जैसे रखें ख्याल

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा बालिका विद्यालय के नवनिर्मित भवन का विधायिका ज्योति देवी,प्रखंड प्रमुख कविता देवी फीता काटकर उद्धघाटन किया।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चियों ने अतिथियों के समक्ष अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की।इस दौरान नवनिर्मित भवन के बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बाराचट्टी क्षेत्र के एससी/ एसटी समाज के बच्चियां अब वर्ग 6 से 12 वीं तक शिक्षा के साथ आवास का लाभ ले सकेंगे इसके लिए इस भवन का निर्माण किया गया है। उन्होंने इस उद्घाटन कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों से कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र से बच्चियों को यहां दाखिला कराए और उनके भविष्य को संवारे।उन्होंने कहा कि अभी जो बच्चियां 9 वीं वर्ग में नामांकन करवाना चाहती है तो उन्हें करवा दें।इस दौरान विधायिका ज्योति देवी ने मौजूद छात्राओं से बोली कि हम भी अपने बचपन में ऐसे ही विद्यालय में पढ़कर आज यहां तक आए हैं। आप लोग भी खूब मन लगाकर पढ़ें अपने माता पिता और समाज का नाम रौशन करें।समारोह में पहुंचे प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जगदीश यादव ने कहा कि सरकार हमारेक्षेत्र में एससी/एसटी समाज के बच्चियों के बेहतर शिक्षा के लिए विशाल भवन बनाकर दिया है ताकि अब यहां वर्ग 6 से नामांकन लेकर वर्ग 12 वीं तक निशुल्क आवासन के साथ शिक्षा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के पहले पानी के बारे में सूचना मिला कि यहां के बच्चे चापाकल का पानी पीते है तो तत्काल विधायिका ने एक आर ओ पानी का व्यवस्था किया जाना चाहिए। जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए बी ई ओ को निर्देशित किया। लगभग 10 दिनों में बच्चियों को आर ओ का शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जाएगा ।उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत का मौका न मिले ये उपेक्षा करते हैं।। इस दौरान विधायक ज्योति देवी वार्डन अनिता कुमारी को इशारा की कि जैसे आप अपने बच्चो को ख्याल रखती है उसी तरह इन सबका ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी है।यहां इस कस्तूरबा विद्यालय के लिए आप ही सब कुछ है। इस दौरान पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि तिलेश्वर सिंह भोक्ता , विधायक प्रतिनिधि राम विलास शर्मा , सभा संचालक मो इम्तियाज आलम , मुकेश कुमार , अमरजीत कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap