Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:20 AM

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों डीएम,एसपी ने किया दौरा।

हाजीपुर / महनार (वैशाली) गंगा नदी के जलस्तर में अचानक आई वृद्धि से जिले के राघोपुर,महनार,बिदुपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में बाढ़ आ गया है।इस की खबर मिलते ही जिले के डीएम यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ व्यापक दौरा किया।उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने 

और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ राघोपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए।उन्होंने स्थानीय नागरिकों को भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।इस दौरान डीएम ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए राहत कार्यों की योजना साथ ही आवश्यकता अनुसार पॉलिथीन सीट्स,जीवन रक्षक दवा,ऊंचे स्थान का चयन,पशुओं के लिए चारा समेत अन्य व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाकर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है।ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव की जा रही है।बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलीथिन शीट का वितरण किया जा रहा है।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई के माध्यम से पीड़ितों को भोजन कराया जा रहा है।राघोपुर प्रखंड में दो जगह यथा राघोपुर पश्चिमी एवं जुड़ावनपुर करारी में सामुदायिक रसोई क्रियाशील है।जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में वरीय पदाधिकारी कम्युनिटी किचन का सतत अनुश्रवण कर रहे हैं।जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सिविल लगाकर मवेशियों के लिए चार वितरण किया जा रहा है।जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र सह जिला नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घंटे जिला समाहरणालय हाजीपुर में कार्य कर रहा है और प्रशासन पूरी तरह से सजग है।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद सिंह,हाजीपुर के एसडीएम श्री राम बाबू बैठा सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap