Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:28 PM

विधायक ने लीकेज पाइप को तत्काल ठीक कराया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुजैनी मॉडल रोड पर पिछले 3 दिन से पानी के भीषण लीकेज के कारण पानी की सप्लाई बाधित हो गई थी।विधायक ने पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से जनता के हित में करने के लिए आज लीकेज स्थल पर तकनीकी टीम बुलाई। और उन कर्मचारियों को बुलाकर मौके का मुवायना किया। विधायक ने कहा कि इस लिकेज को परमानेंट बंद करिए। और इसके ओ.के. की रिपोर्ट लिखित रूप से मुझे दीजिए। जिससे दोबारा ऐसा होने पर कार्रवाई की जा सके। विधायक गुजैनी वाटर वर्क्स पहुंचे। जहां पर 180 हॉर्सपावर की दो मोटर और 200 हॉर्स पावर की एक मोटर सहित तीनों मोटरों को अपने सामने चलवा करके, चेक किया। तत्पश्चात पानी की सप्लाई के लिए गुजैनी वाटर वर्क्स के अंदर बने हुए अंडरग्राउंड टैंकरो में अपने सामने खुद खड़े होकर, पानी को भरवाना प्रारंभ कराया। और सख्त निर्देश दिया कि,टैंकर भरते ही, जिसके भरने की समय-सीमा चार से पांच घंटे की है, इसके अंदर-अंदर हर हाल में पानी की सप्लाई को भी चालू कर दिया जाए। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।विधायक ने 01 घंटे गुजैनी वाटर वर्क्स में रुक कर अपने सामने ही पानी की सप्लाई की व्यवस्था कोरी चेक किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap