Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:57 AM

शटर तोड़कर ज्वेलर्स दुकान में चोरी का असफल प्रयास, एक गिरफ्तार।

रिपोर्ट:विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभ बाजार स्थित ओम ज्वेलर्स में बीते रात अपराधियों ने शटर तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया।इस दौरान गश्ती पर रहे पुलिस आने की भनक पर अपराधी भाग खड़े हुए ।इसी दौरान एक अपराधी भी पकड़ा गया जिसे पकड़कर बाराचट्टी पुलिस पूछताछ कर रही है ।घटनास्थल पर मौजूद मकान मालिक व स्थानीय मुखिया विजय प्रसाद सिन्हा ने बताया कि रात 1:30 के करीब ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों की सक्रियता की भनक मिली तो इस आशय सूचना गश्ती पुलिस को दी और तत्काल अपराधियों को घेराबंदी की गई। लेकिन पुलिस को चकमा देकर एक अपराधी भाग खड़ा हुआ ।जबकि दूसरा पकड़ा गया है गिरफ्तार अपराधी पड़ोसी राज्य झारखंड के चौपारण थाना क्षेत्र का रहने वाला है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है ।गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मोबाइल भी जप्त किया गया है घटना का अंजाम देने के पूर्व अपराधियों ने दुकान के बाहर लगे बल्ब को फोड़ दिया तथा सीसीटीवी कैमरे की दिशा को मोड़ दिया ताकि कमरे में स्पष्ट दिखाई नहीं दी जाए ज्वेलर्स दुकान के मालिक शेरघाटी के जाने-माने स्वर्ण व्यवसायी सुरेन्द्र स्वर्णकार हैं।, जिन्हें भी रात में ही इस आशय की सूचना दी गई। वहीं आसपास के सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि घटना में शामिल अन्य अपराधियों का सुराग मिल सके। इधर उन अपराधियों की तलाश में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap