Tranding
Sat, 13 Dec 2025 06:21 PM

युवक ने लगाया पंद्रह हजार नकद सहित मोबाइल छीनने का आरोप,एक आरोपी गिरफ्तार

चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश

थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति व दो अन्य के विरुद्ध शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट करने व 15 हजार नकद सहित मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया है ।

चौक थानाक्षेत्र के केवलापुर खुर्द गांव के पहाड़ी टोले का एक युवक संदीप 14 सितंबर को बंगलौर से कमाकर नगर पंचायत चौक के धर्मपुर वार्ड में अपने बहन के घर जा रहा था ।तभी ठेकी चौराहे पर उसके गांव का ही एक व्यक्ति मद्धिम पुत्र झोलियाहे मिल गया ।पीड़ित ने आरोप पत्र में लिखा है कि आरोपित उससे सराब पिलाने की जिद करने लगा जिस पर उसने आरोपित को पांच सौ नकद देकर सराब लाने के लिए दे दिया।पीड़ित ने बताया कि आरोपित अपने दो अन्य सहयोगियों को भी बुला लिया और चौक रेंज गेट के सामने एक चीखने की दुकान पर चारों लोग मिलकर सराब पीए और शाम हो गया।पीड़ित का कहना है कि इतने देर में उसके पॉकेट से तीनों आरोपितों ने उसका पंद्रह हजार नकद सहित मोबाइल निकाल लिया।जब वह आरोपितों से अपने रुपये व मोबाइल की मांग किया तो उसे तीनो मिलकर बुरी तरह मारे पीटे ।पीड़ित का कहना है कि उक्त मामले की लिखित शिकायत वह स्थानीय थाने में दर्ज कराया है तीन दिन हो गए लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला ।जिस मामले में हल्के का एक पुलिसकर्मी मामले को दबाने में भी लगा हुआ है जो कि उचित नहीं है ।इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्त ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है ।

India khabar
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap