वीर अब्दुल हमीद फाउण्डेशन कार्यालय का ताला तोड़कर समान, सरकारी कागजात चोरी एवं लूट-पाट घटना, मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग...
पटना / हाजीपुर (वैशाली)वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के पटना शहर के फ्रेजर रोड स्थित कार्यालय का ताला तोड़कर समान व कागजात चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने कोतवाली थाना को लिखित रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि मैं अली इमाम भारती संस्थापक अध्यक्ष,वीर अब्दुल हमीद फाउण्डेशन, पिता स्वर्गीय खलील अहमद, मोहल्ला-नून का चौराहा,वार्ड नंबर -64, थाना-खाजेकलाँ, जिला-पटना,हाल मोकाम- LB-22, डुमराव पैलेस,फ्रेजर रोड,डाकबंगला चौराहा, पटना में है।इस कार्यालय से संबंधित मुकदमा बाद संख्या-55/2024 माननीय अपर न्यायाधीश-14,पटना के न्यायलय में चल रहा है।जिसमे बैंक ने उपस्थित होकर अपना जवाब भी दाखिल किया है किन्तु कहीं भी यह नहीं लिखा है कि मैने उपरोक्त कार्यालय को किसी के हाथ बेचा या कानूनी तरह का कोई प्रक्रिया नहीं किया।किन्तु एका एक 20 मार्च 2024 को बैंक ने ताला बंद कर दिया था।जबकि उसमे वीर अब्दुल हमीद फाउण्डेशन का काफी सामान रखा है।इसकी सूचना मैने श्रीमान् को दिनांक 20 अगस्त 2024 को दिया था।जिसकी छायाप्रति संलग्न है।दिनांक 27 अगस्त 2024 को जब मै पटना मे नहीं था तब मुझे जानकारी मिली की कैनरा बैंक बोरिंग रोड-2 शाखा के प्रबंधक अभिनंदन आनंद एवं क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिश कुमार अपने अन्य असमाजिक तत्वों के साथ हमारे कार्यालय का ताला तोड़कर उसमे लगा ए०सी०,दो पंखा,बल्ब टूयूब लाईट वगैरह समेत करीब 50 हजार रुपया का संस्था का गोपनीय कागजात,ऑडिट रिपोर्ट कुर्सी टेबल सभी लूटकर ले गए।कार्यालय का बोर्ड वगैरह तोड़-फोड़ कर दिया तथा कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया है।जिसमे करीब 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।कोतवाली थाना ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।