जामिया बरकातिया हजरत सूफी निजामुद्दीन में दस्तार बन्दी व औलिया कॉन्फ्रेंस 4 फरवरी को
संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश
जामिया बरकातिया हजरत सूफी निजामुद्दीन लौहरोली में औलिया कॉन्फ्रेंस 4 फरवरी को इशा की नमाज के बाद हजरत अल्लामा सुफी हबीबुर्रहमान रजवी सज्जादा नशीन दरगाह हजरत सूफी निजामुद्दीन अगया शरीफ की सरपरस्ती,हजरत अल्लामा जियाउल मुस्तफा निजामी व हजरत अल्लामा मोहम्मद सईद निजामी की अध्यक्षता में होगी। हजरत मौलाना सनाउल मुस्तफा निजामी प्रिंसिपल जामिया ने बताया की इसमें हजरत अल्लामा मोहम्मद फारूक निजामी प्रिंसिपल अलीमिया जमदा शाही, हजरत अल्लामा मोहम्मद अली निजामी,हजरत अल्लामा बदरुद्दीन निजामी का खिताब होगा। जबकि जिया यजदानी, कमाल अख्तर बस्तवी,कारी अब्दुल हलीम कोटा, नातिया कलाम पेश करेंगे।और हारून अलीमी जलसे का संचालन करेंगे।
ईन के अलावा हज़रत अल्लामा कारी फजले हक नुरी,हज़रत अल्लामा निसार अहमद आज़मी, हज़रत अल्लामा हैदर अली अशरफ़ी, हज़रत कारी राज़ मुहम्मद रिज़वी, हज़रत अल्लामा सिराजुद्दीन निज़ामी, हज़रत अल्लामा मशहूद अहमद आज़मी, हज़रत मौलाना अब्दुल गफ़्फ़ार ओवैसी, हज़रत मुफ़्ती शकीलुर्रहमान निज़ामी, कारी अज़ीजुर्रहमान रिजवी, मौलाना मुहीब्बुर्रहमान मिस्बाही, मौलाना कौसर अली, कारी बदरुद्दीन निजामी, मौलाना जैनुल-आबेदीन कारी मुश्ताक अहमद निजामी, मौलाना नियाज अहमद निजामी और अन्य विद्वान सम्मेलन में भाग लेंगे।
कारी अजीजुर्रहमान रिजवी ने लोगों से अपील की अधिक संख्या में पहुंच कर जलसे को कामयाब बनाऐं।