पण्डित राजकुमार शुक्ल जयंती समारोह का हुआ भब्य आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पण्डित राजकुमार शुक्ल स्मारक समिति के तत्वाधान में चम्पारण सत्याग्रह के प्रणेता 'पण्डित राजकुमार शुक्ल की जन्मदिन के अवसर पर 'पण्डित राजकुमार शुक्ल जयंती समारोह' का आयोजन समिति केअध्यक्ष,रवीन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शर्मा हाउस,संत कबीर रोड,बेतिया में सम्पन्न हुआ। इसअवसर पर महान स्वाधीनता सेनानी, पंडित राजकुमार शुक्ल की तस्वीर पर पुष्पांजलिअर्पित की गयी,साथ ही समारोह में उपस्थित वक्ताओं द्वारा चम्पारण सत्याग्रह के माध्यम से देश के स्वतंत्रताआंदोलन में पण्डित राजकुमार शुक्ल के अमूल्य योगदान को याद किया गया।इस अवसर पर, सर्वसम्मति से पण्डित राजकुमार शुक्ल को भारत रत्न से सम्मानित करने,पटना, बेतिया,सतवरिया में पण्डित शुक्ल की प्रतिमा स्थापित करने,पटना,बेतिया में पण्डित राजकुमार शुक्ल स्मृति संग्रहालय स्थापित करने, चनपटिया रेलवे स्टेशन का नामकरण पण्डित राजकुमार शुक्ल के नाम पर करने, बेतिया में हवाई यात्रा सेवा यथाशीघ्र प्रारम्भ कर इसका नामकरण 'पण्डित राजकुमार शुक्ल एयरपोर्ट' करने तथा बेतिया में 'सत्याग्रह पार्क' का निर्माण कर चम्पारण सत्याग्रह में भाग लेने वाले सभी सेनानियों के नाम-पते युक्त 'श्रद्धांजलि-शिलापट्ट की स्थापना करने की मांग सरकार से की गई। समारोह को, अनिरुद्ध प्रसाद चौरसिया, नागेन्द्र नाथ तिवारी,अरुण कुमार राय,प्रताप राव,अरुण कुमार शर्मा,अमरेश कुमार, मो.कलाम अंसारी,विवेक मणि त्रिपाठी,शम्भूनाथ मिश्र ज्ञानी, रेमी पीटर हेनरी,आरती कुमारी,मदनमोहन ओझा, सुभाष कुमार,अनुराग कुमार तिवारी, फुलदेव प्रसाद यादव, मो.एकराम आदि ने संबोधित कर,अमर सेनानी पण्डित राजकुमार शुक्ल को श्रद्धासुमन अर्पित किया।