Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:26 PM

जिला अपराध निरोधक कमेटी के महासम्मेलन की तैयारी बैठक हुई समपन्न।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

जिला अपराध निरोधक कमेंटी गोरखपुर के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बैंक रोड स्थित होटल विवेक में किया गया।

जिला अपराध निरोधक कमेटी के पूर्व जिला मंत्री डॉ हरिशंकर श्रीवास्तव जी ने बैठक का संचालन किया। कार्यक्रम का संयोजन जिला अपराध निरोधक कमेटी के संयोजक श्री कनक हरि अग्रवाल जी ने किया।

बैठक में विशेष रूप से आगामी सितंबर माह में जिला अपराध निरोधक कमेटी के महासम्मेलन को लेके महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त के पूर्व संध्या पर हांसूपूर स्थित जिला अपराध निरोधक कमेटी के मंत्री श्री अचिंत्य लाहिड़ी जी तथा कनक हरी अग्रवाल जी के निर्देशन में संचालित विद्यालय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली का कार्यक्रम हुआ जिसमे मुख्य रूप से मनीष पांडेय जी दर्पण सोनकर जी हर्ष सोनकर जी ,आशीष प्रताप सिंह जी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे व 15 अगस्त के पावन दिन पर हुमायूंपुर स्थित मूक बाधिर विद्यालय डॉ के के पांडे जी के नेतृत्व में डॉ तवरेज , नेहाल अहमद, डॉ वी पी गोरखपुरी जी तथा अन्य साथियों ने फल एवं मिष्ठान वितरण किया तथा राजेंद्र नगर स्थित कुष्ठ सेवाश्रम में 15 अगस्त 2024 को जिला अपराध निरोधक कमेटी के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री श्री पुष्पदत्त जैन एवं वरिष्ठ सदस्य श्री प्रवीण श्रीवास्तव जी द्वारा कुष्ठ सेवा आश्रम में कुष्ठ रोगियों एवं मंदबुद्धि रोगियों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया तथा जिला मंडलीय कारागार में सूर्य कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इसके उपरांत रक्षाबंधन के अवसर पर जिला अपराध निरोधक कमेटी के तत्वाधान में कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा बंदियों को राखी बांधने का कार्यक्रम श्री अचिंत्य लाहिड़ी,श्री कनक हरी अग्रवाल तथा श्री अखिलेश गुप्ता जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

बैठक के समापन के दौरान जिला अपराध निरोधक कमेटी के पूर्व जिला मंत्री के द्वारा उक्त कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap