Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:12 AM

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व पर चलाया गया विशेष वाहन सघन चेकिंग अभियान।

बलिया पुलिस ने 385 वाहनों का किया गया ई-चालान 

रिपोर्ट --धनंजय शर्मा 

बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस के परिप्रेक्ष्य में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं विशेष सतर्कता बनाये रखने हेतु जनपद के सभी थानों द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14.30 बजे से 16.30 बजे तक जनपद में विशेष रूप से चोरी वाहन/अवैध शराब/ मादक पदार्थ आदि की विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानो, जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वाले कुल 1720 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 385 वाहनों का चालान किया गया । चेकिंग के दौरान जनपद में सभी थानों द्वारा क्रमशः *कोतवाली से कुल 12 वाहनों, दुबहड़ से कुल 11 , गड़वार से कुल 05, सुखपुरा से कुल 14 , फेफना से 09, नरही से 05 , चितबड़ागांव से 26, बैरिया से 27, हल्दी से 40 , दोकटी से 11, रेवती से 06, बांसडीह से 30, बांसडीह रोड से 06, सहतवार से 04, मनियर 27, सिकन्दरपुर से 52 ,खेजुरी से 15, पकड़ी से 27, रसड़ा से 12, नगरा से 17, भीमपुरा से 08 उभांव से 21, वाहनों का ई-चालान किया गया ।

  इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें।आदि सावधानियां बरतनें हेतु निर्देशित किया गया।

Karunakar Ram Tripathi
26

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap