सावन माह के पर्व पर मनोहर लाल महाविद्यालय मे भंडारे का आयोजन।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
सावन माह को लेकर कानपुर नगर के विभिन्न स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनंद लेकर सिद्धनाथ मंदिर जाजमऊ के दर्शन किए इसी प्रकरण में एडवोकेट कमलेश ओमर के नेतृत्व में सिद्धनाथ मंदिर जाजमऊ की निकट मनोहर लाल महाविद्यालय द्वार पर भक्त जनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी रहगीरों ने भोले बाबा के प्रसाद का आनंद लिया। कमलेश ओमर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन माह के पर्व पर भगवान सिद्धनाथ बाबा के द्वार पर आने वाले लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है परिवार के सदस्यों ने भी ने बढ़-चला का हिस्सा लिया।