गरीबों,जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
आसानी नगर थाना क्षेत्र के नया टोला में जरूरतमंदों के बीच सहायता ट्रस्ट हैदराबाद एवं एमसी के द्वारा कंबल का वितरण किया गया,जबकि वितरण कार्यक्रम मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संपन्न किया गया। इसअवसर पर नगर के गरीब, वृद्ध, जरूरतमंद, बेसहारा,अपंग,पुरुष व महिलाओं के बीच इस भीषण ठंड में कंबल देकर उनके जीवन की रक्षा की गई,जिन जरूरतमंदों को बीच कंबल का वितरण किया गया,उन लोगों ने कंबल वितरण करने वाले सहायता ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया कि इस शीत लहर और भीषण ठंड में हम लोग कंबल पाकर अपने जीवन को सुरक्षित करने में सफल हो गए
इस पुनीत अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति के अलावा, डॉक्टर अमानुल्हक,वरिष्ठ पत्रकार,बिट्टू कुमार,शिवेंद्र मोहन,जेपी सेनानी नंदलाल एडवोकेट एजाजअहमद, नीरज गुप्ता,जैदअमान,सैयद सहाबुद्दीनअहमद,आलमगीर हुसैन इत्यादि मौजूद थे।