अधेड़ ने लगाई फांसी, अपने दुकान के छत की सीढ़ी पर गमछे के सहारे लटका मिला शव।
गाजीपुर - जिले के मरदह थाना क्षेत्र* के एक अधेड़ ने अपने दूकान के छत की सीढ़ी पर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि बिजौरा गांव निवासी प्रकाश यादव पुत्र घुरहू यादव उम्र 50 वर्ष की हैदरगंज चट्टी* पर लगभाग कई वर्षो से चाय,मिठाई की दुकान है ।वह रोजाना की भांति सुबह दुकान खोलते और देर शाम को बंद कर देते हैं। लोगो का कहना है कि शायद वे किसी बात को लेकर परेशान थे , इसलिए पिछले 3 दिनों से वे अपनी दूकान नही खोल रहे थे। । *बुधवार की सुबह* उन्हें दुकान के आस पास टहलते हुए देखा गया । क़रीब 11 बजे रास्ते से जा रहे एक युवक ने देखा कि वे अपने दुकान के छत की सीढ़ी पर गमछे के सहारे लटके हुए है तो उसने शोर मचाया ।जिससे अगल बगल सहित अन्य लोगो की भीड़ लग गाई। वहीं सूचना पर पहुंची मेटहूं चौकी पुलिस तथा मरदह थानाध्यक्ष ने शव को नीचे उतारवाया। *मृतक प्रकाश की पत्नी शर्मिला देवी* का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। । मृतक के 3 बेटे 2 बेटियां हैं।वही गांव व क्षेत्र में कोहराम मच गया। लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है, कि पारिवारिक कलह के वजह से ही फांसी लगाया है। वही इस संबंध में मरदह थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।