Tranding
Sat, 13 Dec 2025 02:38 PM

थाना परिसर में हुआ विदाई समारोह व नए थाना प्रभारी का स्वागत।

रिपोर्टर : आदित्य कुमार पांडेय 

 मऊ, उत्तर प्रदेश।

मरदह गाजीपुर जनपद के *थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय* का विवेचना सेल में तबादला होने पर मंगलवार को थाना परिसर में विदाई समारोह को आयोजन किया गया साथ ही साथ नवागत थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह का भी फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिला कर स्वागत किया गया ।थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को कार्य भार ग्रहण कर क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात करते हुए कहा कि थाना परिसर में आए हुए सभी लोगो का स्वागत है। हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं । किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अगवत कराएं।हम यह विश्वास दिलाते है कि लोगों से मित्रवत व्यवहार रखते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। इस मौके पर मटेंहू पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तथा सतेंद्र ओझा, एस एस चंदेल, मोहम्मद सेफ का. सतेंद्र, रत्नेश, पुस्पेंद्र, रमेश यादव विजय पाल, अमरजीत चौधरी,भाजपा नेता प्रवीण पटवा ,आकाश सिंह,आर्यन सिंह, एड पंकज,शेषनाथ सिंह ,मंजीत सिंह सहित थाने के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
149

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap