Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:53 AM

एड्स जागरूकताअभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा:--डॉक्टर एस एन खान

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

डॉक्टर एसएन खान,एड्स नियंत्रण पदाधिकारी ने जीएमसीएच केओपीडी विभाग के एड्स नियंत्रण हाल में डॉक्टर,एड्स नियंत्रण कार्यालय के कर्मियों,रोगियों को संबोधित करते हुए कहा किअज्ञानता व लोकलाज के कारण देश में ऐडस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है, अगर समय रहते इसपर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में महामारी का रूप धारण कर लेगा,इस पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर राज्य सरकार के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने संवाददाता को बताया कि भारत सरकार के नाको के दिशा निर्देश के आधार पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर इट्स नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी संबंध में कर्मियों को निर्देश के आलोक में सभी बातों की जानकारी दी जा रही है अभियान का मुख्य उद्देश्य इस बीमारी पर रोक लगाना है इसके लिए सबसे पहले लोगों को जागरूक होने के साथ-साथ लुक बड़े से मुक्त होकर अपनी अंदरूनी समस्याओं कोअभिलंब ही चिकित्सक से सहयोग करके अपनी समस्याओं को निदान करना चाहिए, जब तक चिकित्सक कोअपनी अंदरूनी समस्याओं को नहीं बताएंगे तब तक इलाज सही नहीं कर पाएगा। जानकारी देने से ही बीमारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है वैसे एचआईवी पॉजीटिव मरीजों के लिए, पत्नी,बच्चे,सेक्सुअल पार्टनर, इंजेक्शन पार्टनर को खोज कर इलाज किया जा रहा है,इसमें सरकार द्वारा घोषित राशि भी पीड़ित परिवार को परवरिश योजना,बिहार शताब्दी योजना के तहत लाभ मिलेगी।

Karunakar Ram Tripathi
21

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap