Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:14 AM

अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

रामकृष्ण विवेकानंद एजुकेशनल सोसायटी, बेलबाग,बेतिया के सहयोग से भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, बेतिया द्वारा बगहाअनुमंडल के रतवल,वार्ड नं.10,चौतरवा के 11 एवं योगापट्टी अंचल क्षेत्र के भरपटिया,भवानीपुर के 02 कुल 13 अग्नि पीड़ित परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। एजुकेशनल सोसायटी के सचिव,मदन बनिक ने इस वितरण समारोह के अवसर पर कहा कि शिक्षा का एक उद्देश्य मानवता की सेवा भी है।हम प्रतिवर्ष डिजास्टर रीलिफ एक्टिविटी को अंजाम देते हैं,इस कार्य में रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया का का सार्थक सुझाव एवं सराहनीय सहयोग प्राप्त होता रहता है। रेड क्रॉस के जिला सचिव डॉ.जगमोहन कुमार, प्रबंध समितिसदस्य,रेमी पीटर हेनरी,आजीवन सदस्य,रमेश कुमार ने एजुकेशनल सोसायटी के सहयोग की प्रशंसा करते हुए बताया कि अग्नि पीड़ितों में राहत सामग्री के रूप में प्रति परिवार को तिरपाल,बेडशीट,मच्छरदानी, चूड़ा,तेल,साबुन,ब्रश,मंजन, बिस्कुट आदि का सेट प्रदान किया गया है।राहत सामग्री प्राप्त करने वालें में,अमर चौधरी,गीता देवी,सुकट चौधरी,राजेन्द्र चौधरी,धुरकुली चौधरी,दीपक यादव,रमेश यादव,सोनू यादव,सुभाषा यादव,भगत यादव,रामू यादव, लक्ष्मण चौधरी,गौरी चौधरी सभी लाभार्थियों ने दोनों संस्थाओं के प्रतिआभार व्यक्त किया।मौके पर स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि,अमरेन्द्र यादव,पंचायत समिति सदस्य, लक्ष्मण प्रसाद यादव,शिक्षक अमित कुमार सिंह,सुजायत आलम, संजय शर्मा,अजय कुमार,प्रिंस यादव, विवेक साह, राजा कुमार,रितेश यादव, सुशांतयादवआदि उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap