बाइक और ई रिक्शा की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार की हुई मौत, प्राथमिकी हुई दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
घोघा बेतिया पथ पर लौकरिया चौक के पास शाम में ई-रिक्शा से बाइक टकरा गई,हादसे में गोपालपुर थाने के मलाही टोला के स्वर्गीय बंधु साहनी का पुत्र,उपेंद्र सहनी,उम्र 26 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया, आनंन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल का इलाज हेतु जीएमसीएच में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। गोपालपुर थानाअध्यक्ष,राजन कुमार ने संवाददाता को बताया कि बाइक और ई-रिक्शा को जप्त कर लिया गया है,मौके का फायदा उठाकर ई रिक्शा चालक फरार हो गया है। मृतक के बड़े भाई मुकेश सहनी ने संवाददाता को बताया कि मृतक दूसरे राज्य में रखकर मजदूरी का काम करता था,10 दिन पहले ही वह घर आया था,शाम के समय वह किसी काम से लौकारिया चौक पर गया था, तभी अचानक दुर्घटना हो गई। मृतक की मां,पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है,परिवारजनों की देखरेख में मृतक की पत्नी को संभाल जा रहा है,मृतक के दो बच्चे हैं,अब उनके सर पर से पिता का साया उठ गया।