रोहित पाण्डेय हत्या कांड के मुख्य आरोपी के अवैध कब्जे को बुल्डोजर से कराया गया ध्वस्त।
रिपोर्ट - मनोज कुमार पाण्डेय
बलिया। मंगलवार को बांसडीह पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना बांसडीह अंतर्गत हुई हत्या के मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टेलाल यादव निवासी दारांव थाना बांसडीह जनपद बलिया द्वारा दबंगई के बल पर कब्जा किये गये रोड के किनारे पीडब्ल्यूडी विभाग के जमीन की पैमाइश कराई गई। पैमाइश के बाद नियमानुसार बुल्डोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। इसके अलावा उनके अवैध संपत्तियों का चिन्हांकन किया जा रहा है। अवैध संपत्ति मिलने पर आगे भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।