Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:05 AM
अपराध / Jul 21, 2024

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक वांछित अभियुक्त को भीमपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बलिया, उत्तर प्रदेश।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बलिया के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा के कुशल मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना भीमपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ में लगी है। 

 शनिवार को थाना भीमपुरा के उपनिरीक्षक राहुल कुमार मय हमराह पुलिस टीम के साथ नगरा बॉर्डर पर अब्दुलपुर मदारी गांव के सामने रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, कि एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से आया, जिसे रोकने पर वह पुलिस टीम को देख मुड़कर भागने लगा। जिसे हमराह कर्मचारियों ने पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम खालिद पुत्र याकूब अंसारी निवासी वित्तिहोडा चापड़ा थाना चोपड़ा जिला नोदिया पश्चिम बंगाल बताया। भागने का कारण पूछने पर बताया कि मैं ये मोटरसाइकिल दिनांक 17 .7. 24 को कपड़ा बेचने हेतु भीमपुरा गया था।वहां ताजिये का जुलूस निकाला था। तो ये गाड़ी एक द्वार के सामने खड़ी देखी। वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। मोटरसाइकिल में अपनी एक चाभी लगाया जो लग गई। जिसको लेकर मैं वहां से अपने रूम नगरा चला गया। उपरोक्त व्यक्ति के पास बरामद मोटरसाइकिल को ई - चालान एप के माध्यम से चेचीस नंबर को चेक किया गया तो पाया गया की नीले रंग की सीटी 100 मोटरसाइकिल का नंबर UP 60 E 6693 है जो अभियुक्त द्वारा गाड़ी का नंबर प्लेट हटा दिया गया है। गाड़ी का इंजन नंबर DUMBLF 27 837 है। जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुo अo सo156/24 अंतर्गत धारा 303 (2 )भारतीय न्याय संगीता से संबंधित है। उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्रवाही कर नियमानुसार माननीय न्यायालय भेज दिया गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
70

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap