दिवंगत लाइब्रेरियन,नसीर आलम के मृत्युपरांत किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के द्वारा देवीचौक निवासी,स्वo नसीरआलम,जो सज्जाद पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी बेतिया के पूर्व पुस्तकालयअध्यक्ष थे, उनकीअचानक मृत्यु हो जाने के कारण,उनकी याद में, स्थानीय जंगी मस्जिद बेतिया स्थित,सज्जाद पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी के बैनर तले,उसके मीटिंग हॉल में एकआपात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, शाम 5.30 में किया गया, जिसकीअध्यक्षता, प्रख्यात शायर, मृतक के परम मित्र, अब्दुल खैर नश्तर ने की।
इस अवसर पर, मशहूर शायर, डॉ नसीम अहमद नसीम, डॉ जाकिर हुसैन जाकिर, नुरुल इस्लाम,नसीम हैदर,फहीम हैदर नदवी, जावेद इकबाल, मृतक के छोटे भाई,पुस्तक विक्रेता,नजीरआलम,जुबेर अहमद,मृतक के दोनों पुत्र, मिस्टर और मिंटू,शायर इफ्तिखार अहमद वसी उर्फ क्रैक बेतीयावी,डॉक्टर जावेद कमर,जहांगीरआलम के अलावा शहर के प्रख्यात शायर,कवि,बुद्धिजीवी, शिक्षाविद उपस्थित रहे।
उपस्थित मृतक के छोटे भाई, नजीरआलम नेअपने भाई की मौत के सभी क्षणों का विस्तृत रूप से व्याख्या की,उन्होंने आगे बताया कि वह बहुत ही सरल जीवन गुजारने वाले व्यक्ति थे,साथ ही शायरी व अदब के शौकीन थे।मुशायरा औरअदबी बैठक में उपस्थित रहते थे,विभिन्न प्रकार के अदबी पुस्तकों काअध्ययन करते रहते थे।उपस्थित लोगों ने उनकी जीवनवृतांत पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।