ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय छावनी रेलवे गुमटी के दक्षिण करीब 100 मीटर दूरी पर अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। नरकटियागंज सुगौली रेल खंड स्थित छावनी रेलवे गुमटी के पास की बताई गई है। ट्रैक पर शव को देखकर आसपास के लोगों में भगदड़ बच गई, अपार भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची बानुछापर पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की, खबर लिखने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। बानूछप्पर ओपी प्रभारी,संतोष कुमार ने संवाददाता को बताया कि पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है,उन्होंने आगे बताया कि शव के पहचान के लिए 72 घंटा रखा जाएगा,उन्होंने बताया कि शाव विछिप्त हालत में रेलवे ट्रैक पर मिली है,उसके शरीर पर गुलाबी रंग का शर्ट तथा ब्लू रंग का हाफ पैंट है।