Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:41 AM

प्रभारी प्रधानाध्यापक मो एहसानुल हक के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन

हाजीपुर / महुआ(वैशाली)जिले के महुआ प्रखण्ड क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के वार्ड नंबर 11में अवस्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकमजाहिद उर्दू के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद एहसानुल हक के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के सामाजिक कार्य कर्ता और सचिव पति मोहम्मद फिरोज ने किया।इस विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित शिक्षक,शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक मोहम्मद एहसानुल को अंग वस्त्र,कलम और डायरी देकर सम्मानित किया।विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अनवारूल हक ने किया।इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनवारूल हक ने कहा कि मोहम्मद एहसानुल हक एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे।जिसके कारण वह छात्र-छात्राओं के बीच काफी लोकप्रिय थे।उन्होंने शिक्षकों से अपने कर्तव्य का पालन करने एवं उनके कार्य प्रणाली से सीख लेने की अपील की।वहीं इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद दिलशेर ने भी इस विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहम्मद एहसानुल हक एक बड़े ही कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार छवि के प्रधानाध्यापक थे।वे जब तक विद्यालय में रहे तब तक पूरी ईमानदारी एवं पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।वहीं विदाई समारोह के अवसर पर अपने बीते हुए पलों को साझा करते हुए सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मोहम्मद एहसानुल हक ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा जो उन्हें सम्मान और सहयोग मिला है वो उसे हमेशा याद रखेंगे।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अनवारूल हक,शिक्षक मोहम्मद दिलशेर,मोहम्मद परवेज़,तबस्सुम परवीन आदि समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap