65लाख रुपए मूल्यकी जप्त देसी- विदेशी शराब को किया गया जमींदोज।
जिले के विभिन्न थानों में जप्त शराब व महुआ पर चला बुलडोजर।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के डोभी चेक पोस्ट परिसर में उत्पाद थाना ,पुलिस थाना व रेल थाना के द्वारा जप्त किए गए देसी- विदेशी शराब व महुआ पर उत्पाद विभाग का बुलडोजरों चलाया गया। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जप्त किए गए शराब विनष्टीकरण किया गया ।
उत्पाद सदर थाना शेरघाटी उत्पाद सदर गया, डोभी चेकपोस्ट उत्पाद विभाग, बाराचट्टी थाना, डोभी थाना,बहेरा थाना, मोहनपुर थाना, शेरघाटी थाना, धंनगाई थाना,रेल थाना गया, सिंधुगढ़ा थाना सभी से मिला कर विदेशी शराब 6500 लीटर ,देसी शराब 10000 लीटर ,
महुआ 7700 किलो जप्त किया गया।सभी शराब एवं महुआ पर डोभी चेक पोस्ट परिसर में जमींदोज किया गया। विनिष्टीकरण मौके पर उपस्थित प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी बाराचट्टी के अंचलाधिकारी अरुण कुमार ,उत्पाद विभाग चेक पोस्ट डोभी के निरीक्षक प्रणेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उत्तम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जीत नारायण कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अंजन कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहे। विनिष्टीकरण की जानकारी उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन कुमार ने पत्रकारों को बताया ।उन्होंने कहा कि जप्त किए गए कुल शराब एवं महुआ का मूल्य 65 लाख रुपए से अधिक की है।