Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:42 AM

भारत जोड़ो अभियान के तत्वावधान में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई संपन्न।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

बेतिया लोकसभा क्षेत्र के सुगौली विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो अभियान के तत्वाधान में इंडिया गठबंधन के घटक दलों यथा कांग्रेस राजन की म सीपीएमऔर की के प्रखंडअध्यक्षों,अंचल मंत्रियों,नागरिक समाज के साथ कांग्रेसआश्रम सुगौली के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजनआगामी लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार को पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने की रणनीति पर कांग्रेस, राजद, सीपीआई(एमएल) सीपीएम और सीपीआई के प्रखण्डअध्यक्षों व अंचल मंत्रियों तथा नागरिक समाज के प्रबुद्धजनों के साथ कांग्रेस आश्रम,सुगौली के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन,आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार को पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कराने की रणनीति पर चर्चा औरआगामी कार्य योजनाओं का निर्धारण करना मुख्य लक्ष्य रहा। 

बैठक कीअध्यक्षता,अजय कुमार झा,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने की,संचालन ताराचंद भगत,विधानसभा समन्वयक,बीजेए,सुगौली ने किया।बतौर मुख्य वक्ता, आलमगीर हुसैन, समन्वयक,पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र उपस्थित रहे। भारत जोड़ोअभियान का परिचय देते हुएआलमगीर हुसैन ने बताया कि यह देश के नागरिक समाज का एक देशव्यापी अभियान है,जिसका मकसद देश के संविधान, लोकतंत्र की गरिमा को अक्षुण बनाये रखना तथा देश में अमन-चैन का माहौल कायम रखना है।उक्त बैठक में राहुल गांधी,मेधा पाटेकर योगेन्द्र यादव,प्रोआनन्द कुमार, शाहिद कमाल,जागृति राही, विजय प्रताप सरीखे लोग शामिल रह।इस बैठक को धनंजय पुरी,अंचल मंत्री, सीपीआईएम,विक्रमा प्रसाद, कांग्रेस, हरेन्द्र प्रसादश्रीवास्तव, राजद,सुरेंद्र यादव,राजद, रामफल राम, कांग्रेस, लालबाबू उर्फ बच्चु बाबू, अमेरिका यादव वगैरह ने संबोधित किया।

Karunakar Ram Tripathi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap