Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:29 AM

नहीं रहे दर्पण सर्वोदय क्लब के संस्थापक व जाने-माने समाजसेवी शिव जतन भाई।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

जिले के मोहनपुर प्रखंड के टेसवार गांव के रहने वाले जाने-माने समाजसेवी व दर्पण सर्वोदय क्लब के संस्थापक शिव जतन भाई का निधन आज देर शाम करीब 8:30 बजे हो गया है 90 वर्षीय दिवंगत शिव जतन भाई समन्वय आश्रम बगहा (मोहनपुर प्रखंड) में रहकर वंचितों और गरीबों की सेवा करते रहे।बाद में वे स्वयं दर्पण सर्वोदय क्लब नामक एक गैर सरकारी संस्था के माध्यम से युवक एवं युवतियों को हुनरमंद बनाकर स्वावलंबी बनाने का काम करते रहे हैं।वे अपने पीछे तीन पुत्र समेत अन्य पोते पोतियो से भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है। इनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे मुहाने नदी के तट पर किया जाएगा उनके निधन पर इलाके के अनेक गणमान्य लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है और कहा है कि उनके निधन से इलाके को अपूरणीय क्षति हुई हैं। दुख प्रकट करने वालों में पूर्व मुखिया मोती प्रसाद,तुला प्रसाद, शिक्षक निरंजन कुमार ,पूर्व सरपंच उषा कुमारी, अनिल प्रसाद ,राजू रंजन वर्मा ,जदयू नेता बलिराम प्रसाद आदि प्रमुख हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap