नमामि गंगे जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवी संगठनों ने जनसहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।
डॉ. रामजी शरण राय
दतिया, मध्यप्रदेश।
सरसई में आदिशक्ति युवा मंडल सरसई, नवांकुर संस्था द्वारा नमामि गंगे जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत
एवं जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम दिनांक 5 जून से 15 जून तक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सरसई में नहर के आसपास फैली गंदगी को नवांकुर संस्था द्वारा एवं जन सहयोग से हटवाया गया।
साफ सफाई के कार्य से बरसात के दिनों में नहर का पानी साफ एवं स्वच्छ रहे इस हेतु आमजन को जागरूक किया गया एवं प्लास्टिक पॉलिथीन को नष्ट किया गया। जिससे पशु एवं पक्षियों के लिए
इस भीषण गर्मी में पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो सकेगी।
नमामि गंगे जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत नहर सफाई अभियान में आदिशक्ति युवा मंडल सरसई, स्वदेश संस्था दतिया, राजघाट बुंदेलखंड संस्कृत संस्कृत सेवा प्रसार समिति दतिया, एवं विवेकानंद युवा मंडल दतिया आदि के संयुक्त तत्वावधान में जन सहयोग से उपरोक्त कार्य संपन्न कराया गया।
ग्राम के युवा साथी रविन्द्र यादव, अंशु गुप्ता, नवीन प्रस्फुटन समिति सरसई से अनिल गोस्वामी आदि उपस्थित रहे ।