Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:49 PM

उर्दू और शिक्षा दिवस पर साहित्यिक एवं कवि गोष्ठी का हुआ शानदार आयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में स्थित स्वर्गीय सगीरआलम,सेवानिवृत्ति प्रधान शिक्षक के निजी निवास पर,उर्दू और शिक्षा दिवस पर साहित्यिक एवं कवि गोष्ठी का एक शानदार आयोजन किया गया,इस आयोजन में शहर के विख्यात शायर,लेखक,कवि ने उपर्युक्त विषय पर प्रकाश डाला, विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विभिन्न अंदाज में इस विषय पर विस्तृत रूप से व्याख्या की,इस कार्यक्रम में के बीच में शायर लोगों ने भी अपनीअपनीशायरी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम कीअध्यक्षता,शहर का प्रख्यात,बुजुर्ग शायर अब्दुलखैर नश्तर ने किया।

इस अवसर पर, ईदारये उर्दू अदब इस्लामी के सचिव, फहीम हैदर नदवी ने मौलाना अबुलकलामआजाद और डॉक्टरअल्लामा इकबाल के जीवनी पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की,साथ ही इसके अध्यक्ष,डॉक्टर कमरुज्जमा कमर ने भी इन दोनों हसतियों को याद करते हुए उनके जीवनी वृतांत पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के बीच अच्छीखासी जानकारी दी, साथ ही इस कार्यक्रम का संचालन भी इन्हीं के द्वारा किया गया। इसअवसर पर सम्मिलित होने वाले गणमान्य व्यक्तियों में,सैयद शहाबुद्दीन अहमद, शकीलअहमद, फरहान अख्तर,नसीरअहमद, नसीमअहमद,नसीम हैदर तस्नीम अहमद, तारिक हुसैन, जावेद इकबाल,शमीमहैदर, सैयद शकील अहमद, असगर इमाम, खालिदअख्तर,कुर्बान नदवी,मुफ्ती कमरुल होदा, आफताब आलम,तारिक हुसैन के अलावा, प्रख्यात शायर जफरइमाम जफर, जाकिर हुसैन जाकिर,इफ्तिखार अहमद वसी उर्फ क्रैक बेतियावी,मुजीबुर रहमान, हसन इमाम कासमी,अब्दुल बरकात,शाज कासमी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap