बापू रामकरन सिंह चैलेंजर इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
पनियरा, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
बापू रामकरन सिंह चैलेंजर इंटर कॉलेज सतगुरु मुजुरी क्षेत्र पनियरा जनपद महाराजगंज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाई स्कूल की छात्रा कंचन चौरसिया 93.8%, संतोष 93%, मुस्कान साहनी 90.6%, शैलेंद्र पासवान 87.6%, शिवम कुमार 87.5%, राज 87.1% के साथ कुल दस छात्रों को तथा इंटरमीडिएट में भूमिका मद्धेशिया 89.6%, आंशिक यादव 88%, जितेंद्र 85.8%,प्रीति मद्धेशिया 85.6, प्रतीक मौर्य 85.6% के साथ कुल दस छात्रों को गणवेश, डायरी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी के प्रवक्ता गौतम कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया। अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी सम्मानित बच्चों को व उनके अभिभावकों को मीठा खिला कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किये।
कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक ज्ञानूर सिंह, प्रवक्ता डॉ जे0बी सिंह, सदानन्द जी, महेन्द्र, दयाराम , अवधेश गुप्ता , अनूप , वेदप्रकाश , सतीश, दीपचंद यादव, बबिता, पुनीता के साथ अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।