Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:58 AM

महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन का किया गया आयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

74 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहर के हॉस्पिटल रोड वार्ड नम्बर 14, गंज न. 2 में महादलित बस्ती में, मुख्यअतिथि के रूप में,अपर समाहर्ता पदाधिकारी,राजीव कुमार सिंह एवं अनील कुमार राम ने महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन किया।इस कार्यक्रम का संचालक शिक्षक, अनिल कुमार श्रीवास्तव, पप्पू कुमार ने किया। सरकार द्वारा भेजी गई प्रत्रक जिसमे दलित समाज के लोग के बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो एवं अन्य प्रकार की व्यवस्था हो ताकि दलित समाज के बच्चे आगे बढ़े पढ़े-लिखे और देश का नाम रोशन करें,साथ ही दलित/ महादलित समाज के उथान, विकास के जानकारी दी गई। उक्त जानकारी देते हुए महादलित बस्ती के अनिल कुमार राम ने बताया किआज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि आज के दिन बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान द्वारा राजा संग रानी, मेहतरानी गरीब अमीर सभी एक समान थे,गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर को सहर्ष मनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम का समापन के समय,सीमा कुमारी ने सम्बोधन किया,धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

इस मौके पर अनील कुमार ,पप्पू कुमारअमूल कुमार,अनिमा कुमारी, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम में प्रमुख महादलित समाज के लोग सुनील कुमार अनिल राम,किशोर राम, कमल चंद्रा नागेश्वर कुमार , कृष्णा कुमार कंजर,विजय कुमार जगदीश भगत,चंद्रिका भगत की उपस्थित सराहनीय रही,कार्यक्रम में कुणाल कुमार का सहयोग बेहतर रहा।

Karunakar Ram Tripathi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap