पिकअप व ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर सवार की हुई मौत,पिकअप चालक हुआ बुरी तरह जख्मी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
पिकअप ट्रैक्टर की टक्कर में
ट्रैक्टर चालक की हुई मौत, पिकअप चालक बुरी तरह घायल हो गया है। घटना के बारे में सब बताता को जानकारी मिली है कि तेनग्रहण पुल पर पिकअप और ट्रैक्टर के चक्कर में ट्रैक्टर सवार बड़गांव निवासी 55 वर्षीय छात्रों निवासी हरि बिन की मौत हो गई है ट्रैक्टर सवार बड़गांव निवासी बनारसी राम और पिकअप चालक भाग दूं प्रखंड के सिद्धांत निवासी 40 वर्षीय सूचित पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं पुलिस द्वारा सभी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर रामप्रवेश भारती द्वारा हरी दिन को मृत्यु घोषित कर दिया गया। डॉ भारती ने संवाददाता को बताया कि जख्मी बनारसी राम का इलाज किया जा रहा है वहीं सुजीत कुमार के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। मृतक हरिबीन के पुत्र कपिलबीन ने संवाददाता को बताया कि यह धान लादकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर बड़ागांव से गिराकर घर लौट रहे थे,तभी पिकअप वाले ने ट्रैक्टर में पीछे से धक्का मार दी,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्युहो गई। जख्मी सुजीत के परिजनों ने बताया संवाददाता को बताया कि वह
वाशी धाम की एक आर्केस्ट्रा में पिकअप चलता है पिकअप लेकर गया था,वापसी में यह घटना घटी है।