स्वीप ने चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम।
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर(वैशाली) जिला अंतर्गत स्वीप गतिविधि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जीविका द्वारा पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के करनेजी पंचायत एवं वैशाली प्रखंड के सर्वोत्तम सीएलफ के महाशक्ति समूह अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में जीविका समूह से जुड़े जीविका दीदियों,एवं आम जनों ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं से घर के कामकाज से पहले मतदान करने की अपील की गई।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से मतदान करने एवं अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के अपील की गई।महुआ एवं चेहराकला प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत में विकास मित्र के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।भारत स्काउट एंड गाइड वैशाली यूनिट के कैडेट्स के द्वारा दीवाल पर विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन एवं चित्र बनाकर आम जनों को मतदान हेतु संदेश दिया गया।बिदुपुर,देसरी, गोरौल,जन्दाहा एवं राजापाकर प्रखंड मे भी विकास मित्र,जीविका दीदी एवं आईसीडीएस के सेविकाओ ने घर घर जाकर उपस्थित सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र वैशाली के द्वारा केंद्र पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के साथ संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बुनियाद केंद्र बिदुपुर, एवं पातेपुर के कर्मियों द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।उपस्थित सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।