वर्ष प्रतिपदा के पावन अवसर पर" राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" का संयुक्त एकत्रीकरण समारोह।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड, बलिया, उत्तर प्रदेश।
स्थानीय कस्बे के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में आज सोमवार को" राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" के द्वारा वर्ष प्रतिपदा अर्थात् भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में एकत्रीकरण समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शारदा पांडेय जी रहे, मुख्य अतिथि जिला सह वैदिक प्रमुख ने वर्ष प्रतिभा बसंत पर विस्तृत चर्चा की। ज़िला कार्यवाह श्री सतीश तिवारी व मुख्य अतिथि ने डॉ हेडगेवार जी व भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करने के पश्चात बौद्धिक आरंभ हुआ। मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने परम पूज्य आद्य सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी के बाल्यकाल से लेकर संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला।श्री पांडेय ने १९६५ के युद्ध की चर्चा करते हुए बताया कि जब भारत में अस्पताल पूरी तरह से भर गए थे।युद्ध के दौरान घायलों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही थी।तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था का आह्वान किया।उस समय के कई संगठनों ने इस कार्य को पूर्ण करने हेतू आगे आये परन्तु तत्कालीन प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भरोसा कर के डॉ हेडगेवार जी से उक्त व्यवस्था हेतू आग्रह किया। और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को सफलता पूर्वक पूर्ण भी किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सम्पर्क प्रमुखअमित सिंह,जिला प्रचार प्रमुखआलोक गिरि,नगर कार्यवाह पवन वर्मा, विजय सिंह,अजय, अशोक, प्रदीप, आदित्य, राजेश,विवेक,ब्रजभूषण उर्फ गोरख, कमलेश,आसुतोष, सुजित व नगर प्रचारक दौलत जी समेत सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक व नगर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।