ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक की घटना स्थल पर हुई मौत l
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
ट्रक और बाइक की सीधे आमने-सामने की टक्कर में, बाइक चालक के घटना स्तर पर ही मृत्यु हो गई l घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के बिटिया लोरिया नेशनल हाईवे स्थित मिश्रौली चौक के पास हुई है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस चौक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज जांच में जुड़ गई है l थाना अध्यक्ष मदन कुमार मांझी ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान बागान के रामनगर थाना क्षेत्रअंतर्गत मांगुराहा देवराज निवासी स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद महतो के 55 वर्षीय बेटे चंद्र किशोर कुशवाहा के रूप में की गई है l घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया,पुलिस ट्रक और बाइक को जप्त कर थाने ले आई है,जांच में जुट गई है lथानाअध्यक्ष ने आगे बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा लिखितआवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी l