Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:09 AM

महागठबंधन के उजियारपुर से राजद उम्मीदवार आलोक मेहता 19 अप्रैल को करेंगे नामांकन, होंगे दर्जनों नेता शामिल

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

उजियारपुर / हाजीपुर (वैशाली)

भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड कमेटी सचिव गंगा प्रसाद पासवान के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में महागठबंधन से उजियारपुर लोकसभा के प्रत्याशी व स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता के 19 अप्रैल को नामांकन समारोह में उजियारपुर लोकसभा से माले कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में आम लोगों से भाग लेने का आह्वान किया गया है।माले ने बेहतर चुनाव संचालन हेतु 22 अप्रैल को कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित कर संचालन समिति गठित करने का निर्णय लिया है।साथ ही बिहार में तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे माले प्रत्याशी को आर्थिक सहायता हेतु कोष - संग्रह करने का निर्णय लिया है।बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी एवं उजियारपुर से भाजपा के दो बार से सांसद को जबाब देना होगा कि 10 वर्षों में वायदा कर सरकारी नौकरी युवाओं को क्यों नहीं दिया गया।किसानों को आय दोगुनी करने का वायदा करने वाले भाजपा ने एमएसपी मांग रहे किसानों का दमन क्यों किया।2022 तक हर गरीब को पक्का मकान क्यों नहीं दिया गया है।कितने स्मार्ट सिटी एवं एमपी द्वारा गोद लिए गए स्मार्ट पंचायत बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल लूट-झूठ और नफरत फैला कर समाज को बांटने वाली वोट कि राजनीति करता है।संविधान को बदल कर लोकतंत्र खत्म करने का सपना भाजपा देख रहा है जिसे बिहार और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे।।बैठक में किसान महासभा के नेता दीलीप कुमार राय,राजकुमार पॉल,राजकुमार चौरसिया,रामबली सिंह, पप्पू कुमार यादव,मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद अमजद, विजय कुमार राम,मोहम्मद मुश्ताक, सुशील कुमार सिंह, अर्जून दास,महेश कुमार सिंह, जफर अंसारी, मोहम्मद सद्दाम आदि मौजूद थे।वहीं जिले के पातेपुर प्रखंड में राजद प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उजियारपुर से राजद के उम्मीदवार आलोक मेहता के नामांकन कार्यक्रम में दर्जनों राजद नेता शामिल होंगे।

Karunakar Ram Tripathi
35

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap