Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:13 PM

मनजिंदर सिंह सिरसा की अध्यक्षता में सिख समाज की गोष्टी संपन्न।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

आज होटल रॉयल क्लिप में एक सिख समाज की गोष्टी राष्ट्रीय सचिव भारतीय जनता पार्टी मनजिंदर सिंह सिरसा की अध्यक्षता में सिख समाज की गोष्टी संपन्न हुई जिन्होंने आए हुए सिख समाज के लोगों को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की प्रेरणा देते हुए बोल के पिछली सरकारों में कांग्रेस सरकार ने किस तरीके से कानपुर में शिव ने ज्योति ढंग से दंगे की साजिश कारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर सीट के गठन से 40 के लगभग अपराधी पकड़े गए और सिख गुरुओं के इतिहास बच्चों के इतिहास को राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में शामिल करते हुए वीर बाल दिवस की भी घोषणा हुई करतारपुर कॉरिडोर का शुभारंभ अफगानी से ऐसा कुशल श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों की वापसी वह बराबर सिख धर्म के लिए उत्कृष्ट कार्य व कानपुर में भी गुमती गुरुद्वारा में मत्था टेक के सिखों के बीच में अपनी पेट को मजबूत करते हुए मोदी जी ने एहसास दिलाया कि वह जो परिवार की बात करते हैं उसमें सिख समाज भी उनके परिवार है इसलिए हमें सोच समझकर वोट देकर आदरणीय मोदी जी के हाथों को मजबूत करते हुए अबकी बार 400 पर 80 में 80 का सिद्धांत रखते हुए मतदान करना है विशेष रूप सेअमरजीत पम्मी परमजीत सिंह चंदू कमलजीत सिंह बग्गा अमरजीत सिंह एचपी लंबा गुरविंदर सिंह और गुरु सिंह सभा के प्रधान हरविंदर में लॉर्ड गांधी मां अनूपप्रीत कौर सुरेंद्र कौर परमजीत कौर विशेष रूप से सम्मिलित थी समय के भाव में मतदान की अपील करते हुए उन्होंने विदाई ली गोष्ठी में बराबर बोले सो निहाल शास्त्री कल के जयकारे लगे!

Karunakar Ram Tripathi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap