गला दबाकर विवाहिता की हत्या कर अपराधी फरार, प्राथमिकी हुई दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
विवाहिता की गला दबाकर हत्या या आत्महत्या की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है, नित्यदिन इस तरह की घटना हो रही है,मगर इस पर अंकुश लगाने वाला पुलिस प्रशासन भी मुक्दर्शक बना हुआ है।
इस तरह की घटना करने वाले अपराधियों को पुलिस प्रशासन या न्यायालय के द्वारा सही समय पर न्याय नहीं मिलने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है,जिससे अपराधी इस तरह के घटना करने पर आतुर रह रहे हैं।
इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि सिरिसिया थाना क्षेत्र के मुसहरी बिजबनिया के वार्ड एक में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी है। सिरिसिया थाना क्षेत्र के मुसहरी बिजबनिया गांव निवासी, मनीष कुमार की पत्नी,ममता देवी,उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की खबर मिलते ही सिरसिया ओ पी थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद मृतिका के मायके वालों को सौंप दिया।इस घटना में मृतिका के ससुराल वाले सभी घर छोड़कर फरार हो गए है। मृतिका के भाई ने संवाददाता को बताया कि दो वर्ष पूर्व मेरी बहन,ममता देवी के शादी बीजबनिया गांव निवासी, मनीष कुमार के साथ की गई थी,शादी बाद में मेरी बहन को दहेज में बाइक की मांग करने लगे,नहीं मिलने पर मेरी बहन को ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दिया।थाना प्रभारी,मदन कुमार मांझी ने संवाददाता को बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद उसके मायके वालों को सौंप दिया गया। मृतक के ससुराल वाले सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।