गया के दो पूर्व सांसदों ने एयरपोर्ट पर जताया विरोध।
जिलाध्यक्ष पर पैसा लेकर पीएम से मिलाने का लगाया आरोप।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को विशेष विमान से गया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद वे नालंदा के लिए चले गये। वहीं, गया के दो पूर्व सांसद हरि मांझी और रामजी मांझी को प्रधानमंत्री से नहीं मिलने दिया गया।
उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने वालों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। इसे लेकर पूर्व सांसद हरि मांझी और रामजी मांझी ने कहा कि गया के जिलाध्यक्ष जो लिख कर देते हैं, उसके आधार पर प्रदेश से सूची बनती है। उस सूची में हमें शामिल नहीं किया गया था। उस सूची में वैसे कई कार्यकर्ता को शामिल किया गया, जिन्होंने पैसे दिए, तो इस तरह से पैसे लेकर लिस्ट बनाई गई और हम लोगों को पूर्व सांसद होते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं मिलने दिया गया।यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। वही, गया जिला भाजपा अध्यक्ष चितरंजन शर्मा उर्फ चिंटू ने कहा है कि यह आरोप बिल्कुल गलत है।