नगर में 10 जगह पर लगेगी अत्याधुनिक कैमरे, दुर्घटना पर रहेगी पैनी नजर।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला पुलिस कप्तान डी अमरकेश ने तेज रफ्तार वाहन चालकों और इससे होने वाले दुर्घटनाओं पर पैनी नजर रखने के लिए नगर में 10 जगह अंत्य आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे,इसके माध्यम से तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों और इससे होने वाले सभी दुर्घटनाओं पर नज़र रखने, साथ ही यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस बल को काफी सहायता मिलेगी। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों की रिकॉर्डिंग होगी,वाहन नियम के विरुद्ध चलाने वालों को फाईन की रसीद उनके मोबाइल पर मैसेज से जाएगी। यातायात डीएसपी रंजन कुमार ने संवाददाता को बताया कि जिन जगहों पर अति आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे उनमें,हरीवाटिका चौक, कलेक्ट्रेट चौक,सर्किट हाउस,इमली चौक, छावनीआरओबी के नीचे, मनवापुल, संतघाट,शोआ बाबू चौक,संत कबीर नेपाली चौक।
इन सभी चौक चौराहा पर अत्याधुनिक कैमरे लगाने से यातायात पुलिस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वाहन चालकों पर पूरी नजर रहेगी,तेज वाहन चालकों के लिए स्पीड कैमरा से स्पीड का पता चल जाएगा,उनके आधार नंबर और मोबाइल पर जुर्माना की रसीद का मैसेज चला जाएगा,जिससे जुर्माना भरने में आसानी होगी।