ईद उल अजहा की तैयारियां मुकम्मल नमाज सुबह 5:30 बजे से 10:30 बजे तक बड़े अदबो एहराम के साथ अदा किया जाएगा।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने बताया कि ईद उल अजहा (बकरीद) के नमाज की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं विभिन्न मस्जिदों को ईदगाह हो पर नमाज सुबह 5:30 से 10:30 तक बड़े अदबो एहतराम के साथ अदा किया जाएगा | उसके बाद विभिन्न कुर्बानी स्थलों पर कुर्बानी का सिलसिला शुरू होगा जो 3 दिनों तक आनवरत चलता रहेगा सभी लोगों से यह अपील किया जाता है कि कुर्बानी का जो खराब मलवा है उसे इधर उधर कहीं ना फेके नगर निगम की ट्राली सभी कुर्बानियां स्थलों पर मौजूद रहेगी अगर किसी वजह से ताली आने में देर हो तो उसका इंतजार करें कुर्बानी स्थलों को पूरी तरह ठक्कर कुर्बानी करें इस पर्व को आमनो,आमान व उत्साह के साथ मनाये| कुर्बानी का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना करें दूसरे धर्म के मानने वालों का ध्यान रखते हुए अपने त्यौहार मनाए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन का सहयोग करें कुर्बानी 29,30 और 1 जुलाई तक अनवरत चलेगी | सैय्यद इरशाद अहमद ने सभी मुस्लिम भाइयों व मनपसंद लोगों को ईद उल अजहा की दिली मुबारकबाद पेश की।