प्रतिबंधित मांस की बिक्री में तीन पकड़ाए,12 मवेशी जब्त।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय कालीबागओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गड़वानटोली मोहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके एक घर से प्रतिबंधित मांस की बिक्री करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है, साथ में उनके घरों से 12 मवेशी भी बरामद किया गया। थानाअध्यक्ष,विवेक कुमार बालेंदु ने संवाददाता को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गड़वांटोली क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की बिक्री हो रही है,सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष,मनोज कुमार सिंह, महिला थानाअध्यक्ष,सुधा कुमारी,एससी एसटी थाना अध्यक्ष,राणा प्रसाद अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर गड़वानटोली मोहल्ले में छापेमारी की गई,इस दौरान जांच के लिए प्रतिबंधित मांस का सैंपल लिया गया,साथ ही छोटे बड़े 12 मवेशियों को भी बरामद किया गया।