Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:56 AM

आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क।

सीआईएसएफ के जवानों के साथ गोरखनाथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।

जनता के बीच पहुच कर सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने जाना क्षेत्र का हाल।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

पवित्र रमजान पर्व की शुरुआत हो चुकी है आज पहला रोजा है और मस्जिदों में भारी संख्या में लोग तारवीह की नमाज अदा कर रहे है वही दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गयी है कभी भी चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। त्योहारों और लोकसभा चुनाव को देखते हुए गोरखपुर की पुलिस भी सतर्क हो गयी है गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जनपद भर में पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है थानों पर पीस मीटिंग की जा रही है तो वही पुलिस मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर के व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर रही है। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दर्जनों मुहल्ले में सीआईएसएफ के जवानों और गोरखनाथ पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह और थाना प्रभारी गोरखनाथ जितेंद्र कुमार सिंह सीआईएसएफ के जवानों के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमांयुपुर जगेसर पासी चौराहा नूरी जामा मस्जिद का इलाका जमुनाहियाबाग अंसारी रोड गोरखनाथ रोड रसूलपुर कामरेड नगर जाहिदाबाद नस्थमालपुर कौड़ियाहवा आदि स्थानों पर पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों के साथ पैदल गश्त किया पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ और थाना प्रभारी गोरखनाथ उन बूथ पर भी गए जहां पर लोकसभा चुनाव में मतदान होना है वहाँ पर सभी व्यवस्थाओं को देखा आसपास के लोगो से बातचीत भी किया। सीओ गोरखनाथ और इंस्पेक्टर गोरखनाथ ने दुकानदारों से पूछा कि आपको कोई दिक्कत परेशानी तो नही अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी होती है तो फौरन पुलिस को सूचना दे आपकी मदद तत्काल की जाएगी पैदल गश्त के दौरान सड़को अवैध अतिक्रमण कर रखे ठेला खोमचे वालो को भी हिदायत दी गयी कि सड़क पर किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न करे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। गोरखनाथ थाना क्षेत्र में आज जिस तरह से भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ पैदल गश्त किया गया उससे आमजनमानस में एक संदेश जरूर गया कि पुलिस की मौजूदगी हर वक्त है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
109

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap