Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:27 AM

पनकी के अवैध मौरंग मंडी में पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के साथ चलाया अतिक्रमण अभियान।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

  पनकी पुलिस बल ने भाटिया होटल से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक सरकारी जमीन पर सालो से बसे हुए अवैध मौरंग मंडी को खाली कराकर यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाया साथ ही हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण किया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।पनकी पुलिस धन्यवाद आपने कई मासूमों की जिंदगी बचा ली आज यही शब्द क्षेत्रीय लोगों की जुबान से निकल रहे हैं कई परिवारों की जिंदगी निगल लेने वाली रोड पर आज अतिक्रमण अभियान चलाकर रोड खाली कराई गई पनकी पुलिस द्वारा लगातार विभागीय पत्राचार कर इस समस्या से अवगत कराया जा रहा था क्योंकि भाटिया होटल से लेकर न्यू ट्रांसपोर्ट नगर तक अवैध मौरंग मंडी के होने से रोड के किनारे तक मौरंग बाजार सजती है जिससे कि मौरंग बीच रोड तक बिखर जाती है जिससे कि आए दिन दो पहिया वाहन सवारो का फिसलने से हादसे होते रहते हैं जिसमें से कइयों को तो अपनी जान तक गंवानी पड़ी है । बड़ी दुर्घटना में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी इन हादसों का कारण प्राय: रोड तक मौरंग पड़ी होने की वजह से होता था उसी क्रम में आज थाना पनकी के अंतर्गत भाटिया होटल से मौरंग मंडी तक यातायात सुगम व सुरक्षितबनाने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराई सड़क थाना पनकी के चौकी क्षेत्र एम.आई.जी से चौकी क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया मौरंग मंडी तक लोक निर्माण विभाग के सहयोग से पनकी पुलिस द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसका मकसद सड़क तक फैली मौरंग व सड़क तक किया कब्जा को मुक्त कराना था । जिलाधिकारी कानपुर नगर के आदेशानुसार मौरंग मंडी क्षेत्र में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के कारण लगभग एक दर्जन लोगों की मृत्यु हो चुकी है । जहां क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाई गई मांग पर ध्यान आकर्षित करते हुए मौरंग मंडी में फैली मौरंग को रोड से हटाने का अभियान चलाया गया । जहां लोगों ने राहत की सांस ली आज अभियान का मुख्य उद्देश्य रहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क पर निर्धारित सीमा के अंदर सड़क पर फैलने वाली मौरंग के कारण दो पहिया वाहन एवं व्यापारिक वाहनों की अधिक स्पीड के चलते अनियंत्रित होकर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसे प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर आज इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र के मौरंग मंडी में उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त पनकी तेज बहादुर सिंह व प्रभारी निरीक्षक पनकी मानवेंद्र सिंह द्वारा अपने पुलिस बल व लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गणेश प्रसाद शर्मा के साथ अन्य कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर सड़क को मुक्त कराया गया । जहां यातायात सुगम रूप से चालू हो सका । पनकी पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान की सराहना क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जा रही है। कारण रहा कि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से के कारण होने वाली मौत पर रोक लग सकेगी और पुलिस को होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी । अभियान के दौरान पुलिसबल अधिक होने के कारण मौरंग मंडी के अध्यक्ष व मंत्री के द्वारा कोई विरोध नहीं किया जा सका ।कारण रहा कि मौरंग मंडी के व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के सामने तक सुबह-सुबह लोटेड मौरंग व गिट्टी के ट्रैकों का जमावड़ा लग जाता है और सड़क तक मौरंग फैल जाती है जिससे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है । इस समस्या का निजात दिलाने के लिए पनकी पुलिस द्वारा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से अतिक्रमण अभियान चलाया गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी एम.आई.जी सुभाष कुमार वर्मा उप निरीक्षक विपिन मोरल ,सौरभ सिंह अवर अभियंता वीके शर्मा के अलावा लोक निर्माण विभाग के मेट व बेलदार उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap