समेकित परिवहन जांच चौकी डोभी से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के डोभी स्थित समेकित परिवहन जांच चौकी से एक वीआईपी चारपहिया वाहन से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है ।इस मामले में संजय चौधरी नामक एक कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया हैं। इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया रंजन ने बताया कि बीते मंगलवार की देर शाम पड़ोसी राज्य झारखंड से आ रहे एक वीआईपी चारपहिया वाहन से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया हैं। बरामद शराब सूबे बिहार के नालंदा जिला में खपाने की योजना थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में वाहन पर सवार कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया है जिसका नाम संजय चौधरी हैं, जो नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के सतनाग गांव का रहने वाला हैं। इस छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रणेश कुमार ,सहायक अवर निरीक्षक उत्तम कुमार एवं जीत नारायण सिंह आदि थे।