Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:07 AM
शिक्षा / Feb 29, 2024

शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते, वे जीवन भर।

शिक्षा रूपी दीप से समाज को रौशन करते रहते हैं - बीईओ

जफर अहमद, ब्यूरो चीफ मधेपुरा की रिपोर्ट।

मधेपुरा, बिहार।

शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते। वे जीवन पर्यंत समाज को शिक्षा रूपी दीप से रौशन करते रहते हैं। उमेश प्रसाद यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम किए हैं। सेवानिवृति के बाद भी उनका सहयोग विद्यालय के बच्चों तथा बच्चो को मिलता रहे। सेवा में रहते हुए कई प्रकार के बंधन रहते हैं लेकिन सेवानिवृति के पश्चात अब उमेश बाबू के कार्य क्षेत्र का दायरा काफी बढ़ गया है। उक्त बातें कुमारखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुणानंद सिंह ने प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड में प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद यादव एवं विद्यालय परिचारिका अहिल्या कुमारी के विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने उमेश बाबू के कार्यकाल की प्रशंसा की और कहा कि कई बार कुमारखंड को जिला व राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया जिसमे प्रोजेक्ट कन्या +2विद्यालय कुमारखंड का और उमेश सर का काफी योगदान रहा है। 

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि 36 वर्षों की सेवा के दौरान मुझे यहां काफी प्यार मिला और यहां के गणमान्य लोगों का काफी सहयोग भी प्राप्त हुआ जिसका नतीजा है कि आज प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय का नाम है और यहां दूर दूर से छात्राएं पढ़ने आती हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों और विद्यालय के कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। 

विदाई सह सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विद्यालय के संगीत शिक्षक संजय कुमार ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक मनोज कुमार, योगेंद्र भारती और ऑर्गन वादक गणेश कुमार मंडल ने भी भजन व गजल की शानदार प्रस्तुति पेश की।  

इस मौके पर संयुक्त निदेशक (मा०शि०)बिहार सरकार श्री नसीम अहमद की उपस्थिति ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापक, सेवानिवृत परिचारिका और प्रभारी प्रधानाध्यापिका कल्पना कुमारी को माला पहना कर अभिवादन किया। 

मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, आलोक कुमार, सरोज कुमार, मिथिलेश कुमार, अरविंद कुमार, शैलेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार

सज्जन कुमार, पूजा कुमारी, सुनीता कुमारी, नजमुस्सहर, पूनम सिन्हा, नीलू कुमारी, शिखा पाण्डेय, जुगनू अफशा ,जफर अहमद, जयकृष्ण कुमार, अब्दुल वहाब, उमाकांत, प्रवीण त्रिपाठी, फरहत हुसैन, नीरज कुमार, वयोवृद्ध समाजसेवी अनमोल बाबू, नीरज कुमार, परिचारी जगदीश जैन समेत विभिन्न विद्यालयों के एचएम, शिक्षक व गणमान्य उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
149

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap