प्रमंडलीय सभागार में हिन्दी दिवस का किया गया आयोजन।
ब्यूरो चीफ अंजुम शाहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर, बिहार।
आज हिन्दी दिवस के अवसर पर तिरहुत प्रमंडल के सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मियों ने हिन्दी दिवस को मनाया। हिन्दी की वत्र्तमान दिशा और दशा और उसकी महत्ता को कई वक्ताओं ने सामने रखा। आयुक्त के सचिव अब्दुल हामिद ने अपने संबोधन में कहा की हिन्दी का विस्तार और प्रसार पुरे भारत क्षेत्र में है। हिन्दी और सिर्फ हिन्दी भाषी प्रदेश में ही नहीं बल्कि गैर हिन्दी भाषी क्षेत्र में भी सहजता से बोली और समझी जाती है। सचिव परिवहन क्षेत्राधिकार वरूण कुमार मिश्रा ने भी हिन्दी दिवस पर अपनी बात को रखा। इस अवसर पर उपस्थित प्रमंडलीय कर्मियों के बीच हिन्दी क्विज का भी आयोजन किया गया। प्रवीण कुमार, कार्यालय अधीक्षक के नेतृतव में टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रमंडलीय आयुक्त श्री गोपाल मीणा ने तीनों टीम कोे हिन्दी साहित्य पुस्तक देकर सम्मनित किया। इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रत्नाम्बर निलय, उप निदेशक, जन सम्पर्क श्री दिनेश कुमार, उप निदेशक, सांख्यिकी तथा अन्य लोग उपस्थित थें।मंच संचालन श्री वैसुर रहमान अंसारी ने किया।