संत निरंकारी मिशन ने चलाया गोखुला नहर की सफाई अभियान।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीनस्थ चलाए गए देशव्यापी वाटर बॉडी का सफाई अभियान के तहत संत निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट 'अमृत' के तत्वाधान में जिले के बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गोखुला नहर की सफाई अभियान चलाया गया ।मिशन के जमुहार ब्रांच (गया)के मुखी शंकर प्रसाद ने बताया कि सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के शिक्षाओं से प्रेरित होकर मिशन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इस सफाई अभियान में योगदान दिए। इस अभियान की शुरुआत सद्गुरु के प्रार्थना से की गई ।उन्होंने बताया कि स्वच्छ जल से स्वच्छ मस्तिष्क का निर्माण होता है ,इसी सोच के तहत आज बाराचट्टी स्थित गोखले नहर की सफाई अभियान निष्काम भाव से किया गया जा रहा है ।जिसकी लंबाई करीब 6 किलोमीटर है ।इस अभियान में जमुहार ब्रांच के अलावा शोभ, भगवती ,डोभी, केसापी, लखैपुर, मंझौली, उपशाखा बालकोवा, डेमा, बलुआही, इटवां आदि गांवों के सेवा दल के लोगों ने हिस्सा लिया ।इस मौके पर मिशन के संचालक विष्णुदेव प्रसाद ,रामावतार प्रसाद, राजेश प्रसाद शिक्षक, बसंत सिंह, पिंटू कुमार ,रामचंद्र मिस्त्री ,नवल कुमार ,दिनेश प्रसाद ,चंद्रदेव प्रसाद की गरिमामय उपस्थिति रही ।